Chhath 2020: सेहत के लिए फायदेमंद हैं छठ के ये प्रसाद, जानें इनकी खूबियां | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Sun is worshiped in Chhath Puja. Today is the third day of this great month. Arghya is to be given to the setting sun today. After this, this mahaparva is done after offering arghya to the rising sun tomorrow morning i.e. Saturday morning, the enjoyment offered to the Chhathi Maiya, in Chhath festival has special significance. Worship of Chhath is not complete without these offerings. These offerings to the Chhathi Maiya are also very beneficial for health. Let's know the specialty of Prasad offering to the Chhathi Maiya.

छठ पूजा में सूर्य की उपासना की जाती है. आज इस महापर्व का तीसरा दिन है. आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाना है. इसके बाद कल सुबह यानि शनिवार सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद ये महापर्व संपन्न हो जाता है,छठ पर्व में छठी मां को लगने वाले भोग का विशेष महत्व होता है. इन प्रसाद के बिना छठ की पूजा पूरी नहीं होती है. छठी मैया को चढ़ने वाले ये प्रसाद सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. आइए जानते हैं छठी मैया को चढ़ाने वाले प्रसाद की खासियत.

#ChhathPuja 2020 #ChhathPrasad