• 4 years ago
राजस्थान के टोंक जिला मुख्यालय पर उर्दू मुहिम को लेकर । कांग्रेस की सरकार के खिलाफ ही कांग्रेस के लोग ही सड़कों पर उतरे। जिसमे कांग्रेस के सभापति अली अहमद खान, व नगर परिषद के पार्षद तथा कई मुस्लिम समुदाय के नेता मोजूद रहे। साथ ही कांग्रेस लीडर सउद सईदी, पूर्व पार्षद कमलेश चावला, युसुफ इंजीनियर, अजमल खान देवपुरा, एहसान बाबा, इमदाद खान, अशरफ गुज, शाहिद सईद, अकील अहमद, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष लतीफ अहमद। बीजेपी के नेता विकार अहमद, अब्दुल रजाक, पैराटीचर संघ के नदीम अख़्तर, मुदस्सर खान, सहित कई कांग्रेस के नेता शामिल हुए । टोंक जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ओर नारेबाजी करते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन ख़तम नहीं होगा । ओर इसमें राज्य सरकार की ज़िम्मेदार होगी । दांडी सदभावना यात्रा बाड़ा जेरे किला से रवाना होकर टोंक कलेक्ट्रेट पहुंचा तथा वहां अशोक गहलोत मुर्दा बाद के नारों से गूंज उठा। कलेक्ट्री परिसर । इसके साथ ही चेतावनी के साथ कहा कि राज्य सरकार के साथ उर्दू भाषा में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। टोंक से नासिर खान

Category

🗞
News

Recommended