2019 के चुनाव में कांग्रेस ने अनुच्‍छेद 370 को बचाने का वादा किया था : सुशील पंडित

  • 4 years ago
370 के नाम पर देशविरोधी हरकतें किसकी? कश्मीर में 'भड़काऊ एजेंडा' कब तक? 370 प्रेमी गुपकार या गुप्तचर? गुपकार गुट के साथ कांग्रेस का हाथ? इस पर सुशील पंडित ने कहा, कांग्रेस ने 2019 के अपने चुनावी घोषणापत्र में लिखित दिया था कि वो आर्टिकल 370 को बचाने की कोशिश करेगी. कांग्रेस ने वहां के नेताओं से साठगांठ कर रखी है, ताकि वो इसे बचा सकें. कांग्रेस और महबूबा मुफ्ती का गठबंधन पहले से ही अघोषित रूप से था जिस पर आज दस्तखत हुए हैं. इन नेताओं के बारे में पता करना पड़ता है कि ये पीडीपी में हैं, एनसी में हैं या फिर कांग्रेस में हैं. #गुपकार_देशविरोधी_क्यों #DeshKiBahas