Bihar : तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी होंगी बिहार के डेप्युटी CM, देखें Exclusive Interview

  • 4 years ago
बिहार में डेप्युटी सीएम की रेस से सुशील मोदी का नाम तकरीबन बाहर हो गया है. बिहार में इस बार एक नहीं बल्कि दो-दो डेप्युटी सीएम होंगे. दोनों बीजेपी से होंगे जो बिहार एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी है. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के नाम की चर्चा है. प्रसाद को बीजेपी के विधानमंडल दल का नेता चुना गया है जबकि रेणु देवी को उपनेता.
#Bihar #TarkishorePrasad #RenuDevipics