Chhath Puja 2020: महापर्व छठ को लेकर बिहार सरकार ने जारी की गाइडलाइन | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The state governments are on alert mode regarding the festive season in the corona virus period. After the holy festival of lights, Diwali, preparations for Chhath Puja have started all over the country. The Chhath Puja is celebrated this time between the Korona epidemic, Chhath Puja is being celebrated between 18 to 21 November 2020. The government has issued guidelines for Chhath Puja. The state government has instructed the devotees not to take a dip in the pond during the Ardhya on the day of Chhath Puja.

कोरोना वायरस काल में त्योहारी सीजन को लेकर राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। रोशनी के पावन त्योहार दिवाली के बाद अब देशभर में छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।कोरोना महामारी के बीच इस बार बार लोक आस्था का महापर्व छठ 18 से 21 नवम्बर, 2020 के बीच मनाया जाना है.कोरोना संकट को देखते हुए अब बिहार सरकार ने छठ पूजा के लिए ‪गाइडलाइंस जारी की है। राज्य सरकार ने छठ पूजा के दिन श्रद्धालुओं को घाट पर अर्ध्य के दौरान तालाब में डुबकी नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं।

#ChhathPuja2020 #Bihar

Recommended