रात में पोषाहार वितरण का वीडियो वायरल

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी: भीखमपुर कस्बे में देर शाम बिना सुचना के बाटा जा रहा था पोषाहार।पोषाहार की जगह ड्राई राशन, वितरण आंगनबाडी केन्द्रो पर गर्भवती महिलाओं ,किशोरियों, और पाच साल के बच्चों को पोषाहार की जगह अब ड्राई राशन वितरण किया जाता है।कस्बा भीखमपुर की आंगनबाडी कार्यकर्ती विमला देवी के मकान पर देर शाम पिकप पर गल्ला लेकर पहुची महिलाये।चंद मिनटो में दर्जनो महिलाऐ और पुरूषो की भीड़ लगने लगी।ग्रामीणों ने देर साम को गल्ला बटने का किया विरोध। विरोध होने के चलते पिकप वापस चली गई। आंगनबाडी विमला देवी ने बताया कि स्वम सहायता समूह फत्तेपुर की महिलाओ द्वारा राशन वितरण होना था। जिसे रात होने के चलते नही बट सका।