नया देश बनने के तीन माह बाद ही पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर में आतंकवादी भेजा था : सुशील पंडित

  • 4 years ago
छोटी दीवाली पर LoC पार हिंद का वार और इस्लामाबाद तक मचा हाहाकार, क्‍या 'टेररलैंड' के खिलाफ फाइनल वॉर का वक्त आ गया! इस पर रूट्स इन कश्मीर से जुड़े सुशील पंडित ने कहा, पाकिस्तान को बने तीन माह ही हुए थे कि उसने आतंकियों को कश्मीर में भेजा था. अपने घर में ही बम बनाओ और जब फटेगा तो उसे शहादत नहीं, बेवकूफी कहते हैं. #पाक_को_माकूल_जवाब #DeshKiBahas