R Ashwin reveals his masterplan to dismiss Virat Kohli in IPL 2020 | Oneindia Sports

  • 4 years ago
R Ashwin is believed to have one of the sharpest cricketing brains in world cricket. The off-spinner, who represented Delhi Capitals in IPL 2020 has revealed how he has always loved bowling against two of Indian cricket’s finest batsmen, Virat Kohli and MS Dhoni. The IPL makes for some rare and fascinating contests, since it allows national teammates to pit themselves against each other.

विराट कोहली को आउट करना हर गेंदबाज अब सपना हो गया है. चैंपियन बल्लेबाज का विकेट हर कोई लेना चाहता है. कोहली मौजूदा समय में दुनिया के नम्बर वन बल्लेबाज हैं. तीनों ही फोर्मेट में कोहली का बल्ला चलता है. और खूब सारे रन बनाए हैं. आईपीएल 2020 में भी विराट कोहली ने लगभग 450 प्लस रन इस सीजन ठोके. और कुछ अहम पारियां खेली. कोहली का विकेट हमेशा गेंदबाजों के निशाने पर रहा है. इस कड़ी में एक नाम अश्विन का भी है. अश्विन के निशाने पर विराट कोहली कई सालों से रहे हैं. पर इस सीजन से पहले वो एक बार भी विकेट नहीं चटका पाए थे.

#IPL2020 #Ashwin #ViratKohli