इंदौर: अब समय है मतदाताओं से किये वादे निभाने का- राजेश सोनकर

  • 4 years ago
अब हमारी जिम्मेदारी मतदाताओं से किया वादा निभाने की है। ये बात भाजपा के जिलाध्यक्ष व साँवेर विधानसभा में अहम भुमिका निभाने वाले राजेश सोनकर ने कहा। राजेश सोनकर ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को दिया जिन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर विश्वास जताकर कांग्रेस से भाजपा में आये तुलसीराम सिलावट को ऐतिहासिक विजयश्री दिलाई।