नेपाल से अवैध तरीके से मंगवाया जा रहा था रिफाइंड ऑइल, 18 हजार लीटर सीज

  • 4 years ago
लखनऊ। नेपाल से अवैध तरीके से रिफाइंड सोयाबीन ऑइल मंगवाने के बाद नाम बदलकर बेचने का खुलासा हुआ है। एफएसडी की टीम ने डालीगंज स्थित बालाजी ऑइल के गोदाम से 18 हजार लीटर और फैजाबाद रोड स्थित महेश भंडार से 973 लीटर रिफाइंड सोयाबीन ऑइल जब्त किया है। दोनों जगह से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। एफएसडीए के अनुसार दोनों फर्मों पर मिस ब्रैंडिंग और पैकेजिंग से छेड़छाड़ की बात सामने आ रही है। दिवाली के मौके पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एफएसडीए की टीमों ने फैजाबाद रोड के लक्ष्मणपुरी स्थित महेश भंडार पर सोमवार रात छापा मारकर रिफाइंड सोयाबीन ऑइल जब्त किया था। छानबीन में पता चला कि बरामद ऑइल डालीगंज के पतौरा स्थित बालाजी ऑइल से लिया गया था। एफएसडीए के डीओ डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार जानकारी के बाद बालाजी ऑइल के गोदाम पर छापा मारा गया। छानबीन में पता चला कि नेपाल से रिफाइंड ऑइल मंगवाने के बाद टिन व पैकेट में भरकर बालाजी कंपनी का लेबल लगाकर बेचा जा रहा था। मिस ब्रैंडिंग और पैकेजिंग की बात सामने पर 19 लाख रुपये का 18 हजार लीटर ऑइल सीज कर दिया गया है।

Category

🗞
News

Recommended