Mitchell Starc likely to play in IPL 2021 next season after BBL signing in 2020| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Australia pacer Mitchell Starc has signed with Sydney Sixers for the upcoming Big Bash League (BBL) edition, ending a six-year absence from the league. His availability will be determined on Australian selection in the Test squad for the series against India, with those Sixers players selected for the entire series likely to be available for the last three games of the regular season, and the finals series. With Mitchell Starc agreeing to playing in BBL, several fans have started saying that the pacer might agree to play in the next edition of the IPL too. While only time will tell whether the Australian agrees to play in IPL 2021.

मिचेल स्टार्क ने हाँ कर दी है. अगले साल यानी कि आईपीएल 2021 में मिचेल स्टार्क आईपीएल में खेलते हुए दिख सकते हैं. अगर कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें टीम में शामिल करती है. खुद मिचेल स्टार्क ने कहा है कि वो आईपीएल खेलना चाहते हैं और इसके पीछे की वजह भी उन्होंने अपने बयान में कहा है. मिचेल स्टार्क ने कहा है कि आगामी दो सालों में दो टी20 विश्व कप खेले जाएंगे. इस वजह से वो ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलने पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं. ताकि इस फोर्मेट में और भी बढ़िया गेंदबाजी कर सकें. और देश को खिताब दिला सकें. यही कारण है कि बिग बैश लीग चार के बाद पहली बार मिचेल स्टार्क सिडनी सिक्सर्स को साइन कर लिया है. बिग बैश में वो गेंदबाजी करते हुए नजर आएँगे. करीब छह साल बाद बिग बैश लीग में खेल रहे हैं. इससे पहले वे आखिरी बार ने साल 2014 में इस लीग में खेले थे.

#IPL2020 #MitchellStarc #SydneySixers

Recommended