FIR को लेकर पूरे देश में Rajasthan Model की चर्चा, Gehlot की PM से ये अपील | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Chief Minister Ashok Gehlot has now instructed the victim to get justice by adopting the Thanagaji model in a speedy investigation in cases. In a webinar on women, child safety and empowerment, the CM has asked to investigate the Thanagaji model in cases. The CM said that four accused have been convicted in the Thanagaji case. He was also fined. We have to work on Thanagaji model only on the incidents of so that the victim can get justice soon.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुष्कर्म के मामलों में अब थानागाजी मॉडल अपनाकर तेज गति से जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने का निर्देश दिया है. महिला, बाल सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर हुई वेबिनार में सीएम ने दुष्कर्म के मामलों में थानागाजी मॉडल पर जांच करने को कहा है. सीएम ने कहा कि थानागाजी दुष्कर्म मामले में चार आरोपियों को सजा हो चुकी है. उन पर जुर्माना भी लगाया गया. हमें दुष्कर्म की घटनाओं पर थानागाजी मॉडल पर ही काम करना होगा ताकि पीड़ित को जल्द न्याय मिल सके.

#FIR #Rajasthan #AshokGehlot