फिर से नीतीश या फिर अब बार तेजस्‍वी सरकार, कल हो जाएगा साफ 

  • 4 years ago
बिहार की राजनीति इस बार किस करवट बैठेगी, यह कल मंगलवार को साफ हो जाएगा. तमाम एग्‍जिट पोल तेजस्‍वी यादव को सत्‍तासीन होते बता रहे हैं तो एनडीए के पक्ष में मात्र एक एग्‍जिट पोल आया है. मंगलवार को जब ईवीएम खुलेगा तो राजनीतिक दलों के अलावा एग्‍जिट पोल करने वाली एजेंसियों की साख भी दांव पर लगी होगी.
#BiharAssemblyElection2020

Recommended