Michael Vaughan rates Jasprit Bumrah as the best bowler in the World| Oneindia Sports

  • 4 years ago
Former England skipper Michael Vaughan heaped praise on Indian pacer Jasprit Bumrah and called him best in the world. The Mumbai Indians pacer is currently the leading wicket-taker in Indian Premier League 2020, Bumrah has claimed 27 wickets in 15 games, the most by any Indian bowler in a single season. The 26-year-old also registered his best figures of 4 for 14 in the Qualifier 1 on Thursday. After his breathtaking performance against Delhi Capitals, Vaughan said that he has got no hesitation in claiming that the MI pacer is best in the world.

टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खूब कसीदे पढ़े हैं. माइकल वॉन ने बुमराह को लेकर बड़ी बात कही है. माइकल वॉन ने बुमराह को दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया है. उन्होंने ये बात दिल्ली के खिलाफ बुमराह के प्रदर्शन के बाद कही थी. बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. वॉन ने कहा कि, मुझे ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि, वो इस समय दुनिया के सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं. पिछले तीन मैचों में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं और 45 रन दिए हैं. टी20 क्रिकेट में ऐसा देखने को नहीं मिलता है. गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह इस समय आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस सीजन बुमराह ने 14 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 27 विकेट लिए हैं.

#IPL2020 #JaspritBumrah #TrentBoult

Recommended