IPL 2020: SRH Yorker King T Natarajan becomes father just before final of IPL 2020 | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
While Jason Holder took 3 wickets, Pacer T Natarajan also performed well, taking 2 wickets. However, there was another good news for Natarajan, apart from his team getting closer to the IPL-2020 final. His wife Pavitra Natarajan gave birth to a child and he became the father of this Hyderabad team.

अपनी बेहतरीन यॉर्कर से शुक्रवार रात एबी डीविलियर्स को बोल्ड कर बैंगलोर को मैच से दूर करने वाले टी नटराजन के लिए खुशखबरी मिली है, सनराइजर्स हैदराबाद का यह उदयमान खिलाड़ी पिता बन चुका है। एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ छह विकेट की जीत में नटराजन ने 33 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए।भले ही मैच का नतीजा रात में आया, लेकिन मुकाबले की सुबह ही पत्नी पवित्रा ने इस पेसर को यह खुशखबरी दी। इसकी जानकारी खुद कप्तान डेविड वार्नर ने मैच के बाद दी। बाद में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के ट्विटर हैंडल से भी इस हैदराबादी कपल को बधाई दी गई।

#IPL2020 #SRHYorkerKing #TNatarajan

Recommended