चोरी करने वाला लुटेरा पुलिस की हिरासत में

  • 4 years ago
 दिनांक 30-10-2020 रात्रि लगभग 11 बजे वह रांझी से अपने घर आमानाला बजाज कम्पनी की सीटी 100 ब्लेक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमबी 4986 से अपने घर जा रहा था, जैसे ही मस्ताना चैक बजरंग मंदिर के पास पहुचा उसी समय 2 लोगों ने गालीगलौज करते हुये हाथ देकर रोका तो वह रूक गया| तब दोनों उसके पास आये और एक ने उसकी गर्दन पर तथा दूसरे ने उसकी पीठ पर चाकू अडा दिये एवं बोले कितना पैसा रखे हो, एैसे कहते हुये उसका पर्स निकाल कर पर्स में रखे 5 हजार रूपये निकाल लिये तथा उसका मोबाइल माइक्रोमेक्स का ले लिया| उससे बोले कि चल बैठ गाड़ी में और उसे उसकी मोटर सायकिल में बैठा कर बजरंग नगर के आगे व्हीएफजे क्वाटर के पास तक ले गये, जहाॅ उसे मोटर सायकिल से उतार दिया तथा मोटर सायकिल लेकर भाग गये। एक लड़का लम्बा था चेहरा पतला हल्की नीली रंग की शर्ट जींस तथा दूसरा लड़का नाटा काला सा चेहरा चपटा आसमानी टी शर्ट जींस पहने था दोनों की उम्र लगभग 20-22 वर्ष के बीच होगी।