For the past few days, there was talk of Gauhar Khan and Zaid Darbar being in a relationship. Now the actress has confirmed and shared a special photo on social media. Earlier, neither of them had commented on the relationship, instead both used to call each other good friends. Gauhar Khan has now confirmed by posting a photo with Zaid Darbar that they are going to get married. In the caption, Gauhar Khan has made the ring and says 'I have done it'. Together the Zaid court is also standing. It is being said that this photo is of both of them.
पिछले कुछ दिनों से गौहर खान और जैद दरबार के रिलेशनशिप में होने की चर्चा थी। अब एक्ट्रेस ने कन्फर्म करते हुए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल फोटो शेयर की है। इससे पहले दोनों में से किसी ने भी रिलेशनशिप पर कोई कॉमेंट नहीं किया था, बल्कि दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते थे। गौहर खान ने जैद दरबार संग अब फोटो पोस्ट कर कन्फर्म कर दिया है कि ये शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कैप्शन में गौहर खान ने अंगूठी बनाई है और लिखा है कि ‘मैंने हां कर दी है’। साथ में जैद दरबार भी खड़े नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फोटो दोनों की सगाई की है।
#GauharKhanZaidDarbarEngaged #GauharKhanEngagement
पिछले कुछ दिनों से गौहर खान और जैद दरबार के रिलेशनशिप में होने की चर्चा थी। अब एक्ट्रेस ने कन्फर्म करते हुए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल फोटो शेयर की है। इससे पहले दोनों में से किसी ने भी रिलेशनशिप पर कोई कॉमेंट नहीं किया था, बल्कि दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते थे। गौहर खान ने जैद दरबार संग अब फोटो पोस्ट कर कन्फर्म कर दिया है कि ये शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कैप्शन में गौहर खान ने अंगूठी बनाई है और लिखा है कि ‘मैंने हां कर दी है’। साथ में जैद दरबार भी खड़े नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फोटो दोनों की सगाई की है।
#GauharKhanZaidDarbarEngaged #GauharKhanEngagement
Category
😹
FunRecommended
High Cholesterol में चाय पीने से क्या होता हैं, Cholesterol Mein Chai Pee Sakte Hain Ya Nhi..
Boldsky
थायराइड में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं | Thyroid Me Kya Khana Chahiye Aur Kya Nhi | Boldsky
Boldsky