चीन ने नेपाल के साथ किया विश्वासघात, नेपाल ने भारत की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ | China Nepal Border

  • 4 years ago
China Nepal Border: चीन अपने विस्तारवाद के नापाक इरादों को लगातार अंजाम दे रहा है. अब चीन ने नेपाल के साथ विश्वासघात किया है. नेपाल के हुम्ला जिले में सीमा स्तम्भ से दो किमी अंदर तक चीन के सैनिकों ने कब्जा किया है. चीन इस इलाके में 9 भवनों का निर्माण कर चुका है और नेपाली नागरिकों के यहां आने पर बैन लगा दिया है, इसी बीच आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का तीन दिवसीय नेपाल दौरा शुरू हो रहा है.

#ChinaNepalBorder #NepalBorder #IndiaNepal

Recommended