Bihar Election Phase II का सबसे सटीक समीकरण, Tejaswi की जीत या Nitish की होगी जय ?

  • 4 years ago
Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्‍य की सियासी तस्‍वीर साफ होती दिख रही है। इसमें महागठबंधन (Maha Gathbandhan)के मुख्‍यमंत्री चेहरे व राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) की प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी है। वे वैशाली (Vaishali) के राघोपुर (Raghopur) से चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण में राज्य के चार मंत्रियों के कामकाज भी जनता की कसौटी पर हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय भी इसी चरण में जेडीयू से परसा विधानसभा सीट पर भाग्‍य आजमा रहे हैं। कई बाहुबलियों के नाते-रिश्‍तेदार भी विधायक (MLA) बनने की होड़ में हैं।

#BiharElection2020 #BiharPoll2020 #TejaswiYadav

Recommended