Irfan Pathan मैदान पर वापसी को तैयार, Lanka Premier League में बिखेरेंगे जलवे| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former India international, Irfan Pathan, will feature in the Lanka Premier League - which is scheduled to begin on November 21. The pace ace has been roped in by Kandy Tuskers - the franchise owned by actor Salman Khan’s brother Sohail Khan - as an overseas player.

टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान भले लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हो लेकिन अब जल्द ही पठान क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान आगामी लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्‍कर्स का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नजर आएंगे। एलपीएल द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज़ में इरफान पठान ने कहा, "मैं एलपीएल में कैंडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं। हमारे पास टीम में कुछ रोमांचक नाम हैं और मैं इस अनुभव की तलाश में हूं।"

#LPL #IrfanPathan #KandyTuskers

Recommended