ग्राहक को सामान कम दामों में बेचने को लेकर 2 दुकानदारों में मारपीट

  • 4 years ago
शामली के झिंझाना कस्बे में हुक्का खरीदने आए ग्राहक को कम दामों पर हुक्का बेचने के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। दोनों में लाठी-डंडे चले, दोनों पक्षों में 3 लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। मगर कुछ लोगों द्वारा दोनों के फैसले के प्रयास भी किए जा रहे हैं। कस्बे के मौहल्ला शाहमुबारिक में याकूब पुत्र गफूर तथा अब्बास की हुक्का तंबाकू आदि बेचने की दुकाने हैं। बताया गया कि एक ग्राहक ने अब्बास की दुकान से एक हुक्का खरीद लिया। बताया गया कि जब ग्राहक याकूब की दुकान के सामने से गुजरा तो उसने ग्राहक से पूछ लिया कि यह हुक्का कितने का खरीदा है। ग्राहक द्वारा बताने पर याकूब ने कह दिया कि मैं तुझे इससे कम दामों पर दे देता। इस पर ग्राहक हुक्के को वापस दे आया। इसी बात पर दोनों पक्ष आपस में भीड़ लिए। दोनों पक्षों की ओर से उनके परिवारों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए।  

Recommended