कल्पवृक्ष पर 51000 दीपक प्रज्वलित किये गए

  • 4 years ago
गरोठ तहसील के गांव कोटडा बुजुर्ग में 500 साल पुराना एक अति प्राचीन दो जोड़े से कल्पवृक्ष का पेड़ है। माना जाता है कि यहां पर जो भी सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसके हर मनोकामना पूर्ण होती है। बताया जाता है कि कल्पवृक्ष में देवी-देवताओं का वास रहता है उसी के तहत संत श्री 1008 मधुसूदन महाराज के सानिध्य में शाम 7 बजे यहां पर 51000 दीपक प्रज्वलित किए गए कल्पवृक्ष के पास में शिव पार्वती की मूर्ति की भी स्थापना। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे वैसे मनोरम दृश्य को देखकर आनंद अनुमति प्रदान की।