Indian Army ने अपने Soldiers के लिए Messaging App SAI किया पेश, जानिए इसके फीचर्स | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Indian Army has developed its own messaging app like the messaging app WhatsApp. The messaging app of the Indian Army has been launched under the name Security Application for the Internet. Sai app is a messaging app like WhatsApp and Telegram which also has video calling facility. The SAI app has been developed under the goal of self-reliant India. SAI apps are currently for Android users, although this app has not yet come on Google Play Store.

भारतीय सेना ने मैसेंजिंग ऐप WhatsApp की तरह अपनी खुद की मैसेंजिंग ऐप डेवलप की है. भारतीय सेना की मैसेंजिंग ऐप को सिक्योरिटी ऐप्लीकेशन फॉर द इंटरनेट यानी साई नाम से लॉन्च किया गया है. साई एप व्हाट्सएप और टेलीग्राम की तरह ही एक मैसेजिंग एप है जिसमें वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा है. SAI एप को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के तहत तैयार किया गया है. SAI एप फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हैं, हालांकि ये एप अभी गूगल प्ले-स्टोर पर नहीं आया है .

#IndianArmy #MessagingAppSAI #oneindiahindi

Recommended