• 5 years ago
*विधुत इंटक ने प्रदर्शन कर दी चेतावनी दीपावली पर किया जाएगा ब्लैक आउट*
Baran:विधुत वितरण यूनियन इंटक के जिलाध्यक्ष रईश अहमद के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिले से प्रत्येक सबडिविजन से इंटक के पधाधिकारी अधीक्षण अभियंता कार्यलय पर उपस्थित हुए।
अधीक्षण अभियंता कार्यलय पर केंद्र सरकार की निजीकरण की नीतियों के वीरोध में नारेबाजी की गई साथ ही हाथो में तख्तियां लेकर निजीकरण का वीरोध व वेतन कटौती से मुक्त किये जाने व बोनस की मांग को लेकर धरना दिया गया
धरने प्रदर्शन के दौरान जिलामहामंत्री ओम वर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जिस प्रकार सरकारी उपक्रमो का निजीकरण किया जा रहा है उससे कमर्चारियों में आक्रोश है जबकी सरकार के संदेश को जनता तक पहुचाने व सरकार व जनता के बीच मध्यस्थता का कार्य सरकारी कर्मचारी ही करता है फिर भी सरकारी उपक्रमो का निजीकरण करना कर्मचारी विरोधी मानशिकता को दर्शाता है.
जिला कार्यकारी अध्य्क्ष नीरज मीना ने निगम प्रसासन को चेतावनी देते हुए कहा कि दीपावली पर्व के पूर्व यदि बोनस स्थगित किया गया वेतन नही दिया जाता है तो कर्मचारियों को मजबुरवस दीपावली पर बिजली बंद करने जैसे कदम उठाने पड़ेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रसासन को होगी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित नागर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विधुत विभाग को वैसे तो अतिआवश्यक सेवाओ में माना जाता है परंतु जब सुविधाएं देने की बात की जाती है तो बिजली विभाग के साथ सौतेला वेवहार किया जाता है इसलिए मांग करते है कि पुलिस विभाग व चिकित्सा विभाग की भाती वेतन कटौती से मुक्त रखा जाए।
धरने प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कोषाध्यक्ष वीरेंद्र मीना द्वारा कहा गया कि अभी हाल ही में प्रसारण निगम के कमर्चारियों को निगम द्वारा इंसेंटिव दिए जाने का आदेश जारी किया गया है इसी तर्ज पर वितरण कर्मचारियों के बन्द किये गए इंसेंटिव को फिर से नियमित किया जावे।
इंटक जिला अध्यक्ष नंद लाल मीणा ने विधुत कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि यदि समय रहते दीपावली पुर्व मांगे नही मानी जाती है तो बारां जिले की सप्लाई बंद किये जाने के कदम का पूर्ण समर्थन व सहयोग किया जॉयगा धरने को जिला पधाधिकारी अशोक वर्मा ने भी संबोधित किया
जिला मीडिया प्रवक्ता ब्रजराज मालव ने बताया कि धरने व प्रदर्शन के बाद अधीक्षण अभियंता के माध्यम से प्रबंध निदेशक जयपुर डिस्कोम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
धरने प्रदर्शन व ज्ञापन में जिला पधाधिकारी नरेश मीना,नरेंद्र सुमन,अकील हुसैन,सुरेश मालव,मनमोहन मीना,सोएब खान ,रवि मालव,अनूप मालव,सुभाष यादव,राजेन्द्र मेघवाल,योगेंद्र सुमन,सुरेंद्र नागर, रामेश्वर मालव, मुकेश जांगिड़,भवर सिंह,मनोज मालव,सहित अन्य सबडिविजनो से दर्जनों कर्मचारी उपस्थित हुए।

Category

🗞
News

Recommended