रेलवे अस्पताल में बनाए गए शौचालय को BJP ने समाजवादी पार्टी की रंग से बनवाया, यह इनकी दूषित मानसिकता

  • 4 years ago
गोरखपुर के रेलवे अस्पताल में बनाए गए शौचालय को BJP ने समाजवादी पार्टी की रंग से बनवाया, यह इनकी दूषित मानसिकता को दर्शाता है। भारतीय जनता पार्टी की सोच इतनी "नीच" है कि इसकी कोई हद नहीं है। "नीच" कोई इंसान नहीं होता है, ना ही कोई जाति होती है, यह सिर्फ सोच होती है। यह काम सिर्फ "नीच" सोच वाले कर सकते हैं इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। बाइट : सुनील साजन, समाजवादी पार्टी प्रवक्ता एवं MLC