RCB vs MI, IPL 2020 : Mumbai और Bangalore की ऐसी हो सकती है Playing 11| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Mumbai Indians takes on Royal Challengers Bangalore in an all-important clash for the playoff race in IPL 2020 on Wednesday (October 28) at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi. This will be the 27th clash between the two sides with Mumbai Indians holding a 16-10 winning ration over the Royal Challengers Bangalore in their past 26 encounters. The record IPL champions will be hoping to secure their berth for the playoffs with a win tonight and prolong their stay at the top of the table.

आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 48वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरने वाली है. मुंबई इंडियंस और आरसीबी का ये मुकाबला आबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें, रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीमें आमने-सामने होंगी. भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों की टीमें टकराने वाली है. और ये मैच दिलचस्प होगा. पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थी. तो मुंबई इंडियंस को आरसीबी ने मैच में पटका था. सुपर ओवर में एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने टीम को जीत दिलाई थी. जबकि नवदीप सैनी की शानदार गेंदबाजी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में मुंबई इंडियंस के पास इस मैच में बदला लेने का सुनहरा मौका है.

#IPL2020 #RCBvsMI #MatchPreview

Recommended