UP Mission Shakti: BJP MLA बोले Wife बाहर जाती है तो 2 आदमियों को साथ भेजता हूं | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
BJP MLA Prateek Bhushan Singh said something in the Mission Shakti program in Gonda Nagar Kotwali that the security system of women came under suspicion in the Yogi government. Gonda Sadar MLA Prateek Bhushan Singh said from the open platform that if my sister goes out of the house, then two men have to be sent together. If the mother goes out, one or two men have to be sent together. Prateek Bhushan Singh also said that he wants his wife to drive anywhere on her own, such an atmosphere should be there.

बीजेपी से विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने गोंडा नगर कोतवाली में मिशन शक्ति कार्यक्रम में कुछ ऐसा कह दिया कि योगी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था ही संदेह के घेरे में आ गई. गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने खुले मंच से कहा कि 'अगर मेरी बहन घर से बाहर जाती है, तो दो आदमी साथ में भेजना पड़ता है. अगर माता जी बाहर जाती हैं तो एक-दो पुरुषों को साथ में भेजना पड़ता है'. प्रतीक भूषण सिंह ने ये भी कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी पत्नी खुद गाड़ी चलाकर कहीं भी जा सकें, ऐसा माहौल होना चाहिए.


#UPMissionShakti #BJPMLA #PrateekBhushanSingh

Recommended