Rahul Gandhi का PM Modi पर तीखा हमला,कहा-आम जनता की नहीं पूंजीपति दोस्तों की फिक्र | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former Congress president and Lok Sabha MP Rahul Gandhi has once again surrounded Prime Minister Narendra Modi on the issue of farmers and inflation. Rahul Gandhi tweeted that the general public of the country is upset with inflation and the black laws of the Center, but the government is only concerned about its capitalist friends, it is worth noting that the three agricultural laws brought by the central government Farmers are protesting all over the country. Recently Rahul Gandhi also took to the road against agricultural laws in Punjab and Haryana.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों और महंगाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश की आम जनता महंगाई से और किसान केंद्र के काले कानूनों से परेशान हैं, लेकिन सरकार को केवल अपने पूंजीपति मित्रों की चिंता है,गौरतलब है कि केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर देशभर में किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में राहुल गांधी भी पंजाब और हरियाणा में कृषि कानूनों के खिलाफ सड़क पर उतरे थे।

#RahulGandhi #PMModi

Recommended