Amidst the news of the wedding of Bollywood singers Neha Kakkar and Rohanpreet Singh, Neha recently shared a video of Roca Ceremoni on her Instagram, confirming that Rohan and she are going to get married. There was a lot of discussion about the love life of both of them for a long time. But everyone felt that this was probably the promotion of their song 'Nehu Da Vyah' (which is released today), so there are reports about both of them. But Neha has surprised everyone by sharing a video of her stopped ceremonies on Instagram on October 20. His special friend Aditya Narayan is also surprised by Neha's decision.
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी की खबरों के बीच हाल ही में नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी का वीडियो शेयर इस बात पर मुहर लगा दी कि रोहन और वो शादी करने वाले हैं। पिछले काफी वक्त से दोनों की लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा चल रही थी। लेकिन सभी को लग रहा था कि ये शायद उनके गाने ‘नेहू दा व्याह’ (जो कि आज रिलीज़ हुआ है) का प्रमोशन है इसलिए दोनों को लेकर ऐसी खबरें चल रही हैं। लेकिन नेहा ने कल यानी 20 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर अपनी रोका सेरेमनी का वीडियो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है। नेहा के इस फैसले से उनके ख़ास दोस्त आदित्य नारायण भी काफी हैरान हैं।
#NehaKakkar #AdityNarayan
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी की खबरों के बीच हाल ही में नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी का वीडियो शेयर इस बात पर मुहर लगा दी कि रोहन और वो शादी करने वाले हैं। पिछले काफी वक्त से दोनों की लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा चल रही थी। लेकिन सभी को लग रहा था कि ये शायद उनके गाने ‘नेहू दा व्याह’ (जो कि आज रिलीज़ हुआ है) का प्रमोशन है इसलिए दोनों को लेकर ऐसी खबरें चल रही हैं। लेकिन नेहा ने कल यानी 20 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर अपनी रोका सेरेमनी का वीडियो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है। नेहा के इस फैसले से उनके ख़ास दोस्त आदित्य नारायण भी काफी हैरान हैं।
#NehaKakkar #AdityNarayan
Category
😹
Fun