Navratri 2020: नवरात्रि मंत्र | नवरात्रि मंत्र सिद्धी | नवरात्रि पूजन मंत्र | Boldsky

  • 4 years ago
नवरात्र मां दुर्गा की आराधना के विशेष 9 दिन होते है । इन दिनों मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना होती हैं । अगर आप चाहते हो की माता रानी कृपा पूरे परिवार पर सदैव बनी रहे तो नवरात्र के नौ दिनों तक इनमें से कोई भी एक सिद्ध दुर्गा मंत्र को जप लें, ये मंत्र इतने चमत्कारी हैं की इनका जप करने वाले साधक की हर इच्छा पूरी कर देते हैं । ये मंत्र अति चमत्कारी महामंत्र कहे जाते है जो सभी प्रकार की सिद्धिः प्रदान करने में सक्षम होते है । शास्त्रों में इन्हें मां दुर्गा के प्रभावी और गुप्त मंत्र बताया गया है और सभी मनवाक्षिंत इच्छाओं को पूरा करने की शक्ति इन दिव्य मंत्रों में निहित होती है । इन शक्तिशाली मंत्रों का निर्धारित संख्या में जप के बाद दुर्गासप्ती का पाठ आवश्यक कहा गया हैं । नवरात्र के दिनों में पूरे 9 दिनों तक प्रतिदिन कम से कम 1100 मंत्र एवं अधिक से अधिक 3000 हजार मंत्रो का जप करना चाहिए ।

#NavratriMantra #NavratriMantraFor9Days

Recommended