• 4 years ago
अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरेथू गांव में सरकारी अनुदान की सहायता से गांव के एक किसान देवी शरण सिंह ने उद्यान विभाग के सहयोग से कई प्रकार के पेड़ लगाया। जब पेड़ कुछ बड़े हुए और तैयार होने लगे तब गांव के ही विपक्षी लोग कई प्रकार के पेड़ों को उखाड़ ले गए इसमें नीम, महुआ, शीशम, जामुन, आम के पेड़ लगे हुए थे। यह वृक्षारोपण सरकार के द्वारा चलाई गई योजना में आवंटित हरियाली भूमि पर लगाया गया था। जिस कारण विपक्षियों पर पेड़ों के ऊपर जहरीला केमिकल डालने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि विपक्षी हमारे अधिकांश पेड़ों को उखाड़ ले गए और जो पेड़ बाद में बचे उसमें आम के पेड़ पर जहरीला केमिकल डाल दिया जिससे सभी पेड़ जलकर सूख गए। जिस पर पीड़ित ने अमेठी उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर विपक्षियों पर आरोप लगाया है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने लेखपाल के माध्यम से मौके की जांच करवाई। जिसमें लेखपाल ने उप जिलाधिकारी को रिपोर्ट में दवा डालकर पेड़ों को नष्ट किए जाने की बात कही है। लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई। 

Category

🗞
News

Recommended