IPL 2020: MS Dhoni ने मानी अपनी हार, उम्रदराज खिलाड़ियों पर दिया ये बयान | Oneindia Sports

  • 4 years ago
After facing seven-wicket defeat in the match against Rajasthan Royals, qualifying for playoffs has become difficult for the Chennai Super Kings. Batting first, CSK posted a total of 125/5 in the allotted twenty overs. Ravindra Jadeja scored the maximum for CSK as he played an unbeaten knock of 35 runs.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे सफल टीमों की सूची में शुमार किया जाता है, महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2008 से चेन्नई सपर किंग्स की कप्तानी संभाली थी। 2016-17 के सीजन सीएसके बैन के चलते नहीं खेल पाए थी, लेकिन इसके अलावा 2019 तक हुए हर सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और तीन बार चैंपियन भी रही। हालांकि, इस सीजन में टीम प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन-13 के 37वें मैच में टीम को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। यह उनकी 10 मैचों में 7वीं हार रही। मैच ख़त्म होने के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन होने की बात स्वीकार की। साथ ही टीम मैनेजमेंट को लेकर ऐसी बात कह दी, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है की अगले सीजन में फ्रेंचाइजी युवाओं पर भरोसा करेगी।

#IPL2020 #CSKvsRR #MSDhoni

Recommended