अब कचरा गाड़ियों में सुनाई देगा स्वच्छता के पंच वाला गाना, आयुक्त ने पंच लगाने का किया दावा

  • 4 years ago
स्वच्छता का चौका लगाने वाला इंदौर शहर इस बार स्वच्छता का पञ्च लगाने की तैयारी में जुटा हुआ है| स्वच्छता अभियान में हर बार इंदौर स्वच्छता सॉंग के जरिए नया जोश भरता है इसी कड़ी में इस बार निगम ने स्वच्छता का नया गीत लांच किया। इस गीत को भी बॉलीवुड सिंगर शान ने अपनी आवाज दी है। कल से स्वच्छता का यह गीत शहर में घर घर से कचरा लेने वाली कचरा गाड़ियों में बजने लगेगा। नए गीत के बोल है ..स्वच्छता की थाम के डोर, फिर बनेगा ये सिरमोर,  हैट्रिक - चौका लगा दिया, अब चारो ओर है शोर, पंच लगाएगा इंदौर, पंच लगाएगा इंदौर। गाने को बहुत ही खुबसूरत तरीके से फिल्माया गया है। इंदौर की निगम आयुक्त का कहना है कि शान का गाना हर बार इन्दौरियों के लिए उर्जा का काम करता है। इस बार भी इंदौर की उपलब्धियों के साथ लोगों को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए शान ने ये गाना गाया है। जिस तरह इसे फिल्माया गया है और इसके बोल लोगों की जुबान पर जल्द ही चढ़ेंगे और इंदौर अपनी मेहनत और लगन से स्वच्छता के खिताब को बरक़रार रखते हुए स्वच्छता का पञ्च जरुर लगाएगा।

Recommended