Ramleela Of Ayodhya : जनकपुर से राम-लक्ष्मण का तो श्रीलंका से मंगाया गया है रावण का ड्रेस 

  • 4 years ago
इस बार अयोध्‍या की रामलीला कई मायनों में खास होगी. अयोध्‍या की रामलीला में शाहबाज खान रावण की भूमिका निभाएंगे तो रवि किशन भरत के रूप में दर्शकों के सामने आएंगे. राम और लक्ष्मण का ड्रेस नेपाल के जनकपुर से मंगाया गया है, वहीं रावण का ड्रेस श्रीलंका में तैयार कराया गया है.
#Ayodhya #Ramleela

Recommended