KKR vs SRH, IPL 2020 : Lockie Ferguson ने Super Over में Hyderabad की कमर तोड़ दी| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Lockie Ferguson's brilliant bowling display, first in the regulation play and then in the Super Over, guided Kolkata Knight Riders to a thrilling win over SunRisers Hyderabad in Abu Dhabi on Sunday. Ferguson, playing his first game of the season, picked two wickets in quick succession to bring KKR back in the game after SRH openers Kane Williamson and Jonny Bairstow got their side off to a flying start, adding 57 runs in the Powerplay. He got rid of Williamson, Priyam Garg and Vijay Shankar and returned with an impressive figures of 3/15 in his four-over spell.


कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को भी छह विकेट पर 163 रनों पर ही रोक दिया और मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया. हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वार्नर ने नाबाद 47 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 36 और केन विलियम्सन ने 29 रन बनाए. सुपरओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लोकी फर्गुसन को गेंद थमाई और उन्होंने महज 3 गेंदों में हैदराबाद को ध्वस्त कर दिया. लोकी ने पहली ही गेंद पर कप्तान वॉर्नर को बोल्ड कर दिया और फिर तीसरी गेंद पर समद भी उनका शिकार बन गए. इस तरह हैदराबाद की टीम को सुपरओवर में 3 रनों का लक्ष्य मिला. इस छोटी सी चुनौती को कोलकाता ने 4 गेंदों में हासिल कर लिया.

#IPL2020 #SRHvsKKR #LockieFerguson

Recommended