गोंडा, तिर्रे मनोरमा के मुख्य पुजारी की हत्या में 7 गिरफ्तार

  • 4 years ago
गोण्डा,इटियाथोक थानान्तर्गत तिर्रे मनोरमा के मुख्य पुजारी की हत्या में मंदिर के पुजारी सीताराम सहित 6 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।इस हत्याकांड से पूरे गोण्डा जनपद में खलबली मच गई।अयोध्या के पूर्व सांसद और महंत रामविलास वेदान्ती ने 24 घण्टे में हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।जिस पर उन पर मुकदमा भी लिखा गया।पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने इटियाथोक के थाना इंचार्ज को अपनी कुर्सी भी गवानी पड़ी।गहन जाँच में यह साबित हुआ कि मुख्य पुजारी की हत्या में महंत सीताराम की भूमिका संदिग्ध थी।उसने गांव के प्रधान के साथ मिलकर पूरा षड्यंत्र रचा था।