America में President Election से पहले Facebook-Instagram ने लिया बड़ा एक्शन | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A total of 2.2 million ads on Facebook and Instagram have been rejected and 120,000 posts withdrawn for attempting to "obstruct voting" in the upcoming US presidential election, Facebook's vice president Nick Clegg said in an interview published Sunday.Watch video,

अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. जिसको दोनों ही पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हैं. राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापनों को लेकर बड़ा एक्शन लिया गया है. फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट निक क्लेग ने बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 22 लाख विज्ञापनों को रद्द किया जा रहा है. देखें वीडियो

#USElection2020 #Facebook #Instagram