RCB vs RR IPL 2020: जीत के करीब आकर हारा Rajasthan, Captain Steve Smith ने जताया दुख |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
RCB beat RR by 7 wickets on October 17. The captain of Rajasthan Royals Steve Smith said that he is disappointed with the team's performance in last over While talking about the takeaways Captain Steve Smith said I think for us now the position where in we got ourselves, need to win out last five games.

इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक समय राजस्थान ने बैंगलोर के खिलाफ काफी बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन एबी डिविलियर्स को कुछ और ही मंजूर था। राजस्थान ने स्मिथ के 57 रन की पारी की बदौलत 177 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में बेंगलुरु की टीम ने एबी डीविलियर्स की ताबड़तोड़ 55 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत दो गेंद शेष रहते मैच जीता।

#SteveSmith #RCBvsRR #IPL2020

Recommended