• 5 years ago
जिला कलेक्टर सभागार में आॅपरेशन आवाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधिकारियों सहित महिला बाल विकास, आंगनबाड़ी एनजीओ, खनन विभाग से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि अवैध बजरी खनन पर सख्त कार्यवाही कि जाएगी। तथा महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे रेप व छेड़खानी की घटनाओं पर भी सख्त कानूनी कार्यवाही कि जाएगी। तथा ऐसे काम करने वाले लोगों की पहचान कर उनको दंड दिया जाएगा तथा ओर भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए जो भी सख्ती की जाएगी। वहीं पर जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ जो मामले दर्ज किए गए है उनमें बजरी माफियाओं पर काफी कंट्रोल हो रहा है। संयुक्त रूप से काम करने पर जोर दिया। बजरी खनन पर प्लान बनाकर कार्यवाही की जाएगी तथा ड्रोन कैमरे को माध्यम से भी अवैध खनन ओर बजरी खनन करने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। बजरी के अवैध खनन में रेकी करने वाले वाहनों की भी जमानत कम से कम तीन महीनों तक नहीं हो पाएगी। तथा इस काम के लिए जिले में पुलिस फोर्स प्रयाप्त मात्रा में मौजूद है। साथ ही कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत जिले में बालिकाओ के साथ रेप ओर छेड़छाड़ा की घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जाएगा तथा महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध ओ बच्चियों के साथ रेप की घटनाओं को रोकना होगा ये अभियान एक महीने तक चलाया जाएगा। एक्शन ऐड के जहीर आलम ने कहा कि आवास महिलाओं के प्रति अपराधों में न्याय दिलाने के साथ युवाओं को जागरूक करना है। महिला बाल विकास कि शगुफ्ता खान ने बच्चियों को जागरूक करने के साथ ही पुलिस के साथ आत्मरक्षा कि ट्रेनिंग दी जाएगी। छोटे बच्चों को गुड टच ओर बेड टच के बारे में भी विस्तार से बताया जाना चाहिए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश, एडिश्नल एसपी विपिन शर्मा सही कई अधिकारी सहित मौजूद रहे ।

Category

🗞
News

Recommended