Feel Good : Corona Warriors को समर्पित होगा ये फेस्टिवल, देखिए रौनक | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Cartist Festival 2020 is all set to showcase its digital avatar. The virtual event which will be held from November 27 to 29 will be have special focus on covid Frontline workers and will be more of a tribute to the doctors.

कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए इस साल भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल आर्ट 'कार्टिस्ट फेस्टिवल' को वर्चुअल आयोजित किया जा रहा है। कार्टिस्ट फेस्टिवल 2020' 27 नवंबर से 30 नवंबर 2020 तक चलेगा। कार्टिस्ट फेस्टिवल 2020 के आयोजक हिमांशु जांगिड़ कहते है कि इस बार फेस्टिवल को कोरोना महामारी की वजह से टालने की बजाय वर्जुअल आयोजित किया जा रहा है। और इस COVID19 योद्धाओं और जलवायु परिवर्तन के लिए समर्पित किया हैं।

#CartistFestival2020 #CoronavirusUpdate #oneIndaHindi

Recommended