With Unlock 5.0, state governments have taken several decisions to restore normalcy amidst Coronavirus. The state has given permission for inter-state travel without a pass and has allowed the bar and theatres to open doors from October 15 with a new set of guidelines. For Inter-state travel, the states have allowed entry without any restrictions. Apart from this, in view of Navratri starting from October 17, seven thousand local travelers will be allowed to visit Shri Mata Vaishno Devi every day. Previously, only five thousand people were allowed to visit the holy shrine.
हर साल लाखों भक्त माता के दर्शन के लिए वैष्णो देवी मंदिर जाते हैं। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस समय भक्त माता के दर्शन नहीं कर पा रहे। लेकिन अब अनलॉक-5 में धार्मिक समारोहो से लेकर कई तरह की गतिविधियों में छूट दी गई है। इस बीच माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए भी अच्छी खबर है कि आज से ज्यादा से ज्यादा भक्त मां वैष्णोदेवी के दर्शन कर सकते हैं। आज यानी 15 अक्टूबर से माता के दर्शनों के लिए वैष्णों देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या रोजाना 5000 से बढ़ाकर 7000 कर दी गई है।
#JammuKashmir #VaishnoDeviDarshan #Navaratri2020
हर साल लाखों भक्त माता के दर्शन के लिए वैष्णो देवी मंदिर जाते हैं। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस समय भक्त माता के दर्शन नहीं कर पा रहे। लेकिन अब अनलॉक-5 में धार्मिक समारोहो से लेकर कई तरह की गतिविधियों में छूट दी गई है। इस बीच माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए भी अच्छी खबर है कि आज से ज्यादा से ज्यादा भक्त मां वैष्णोदेवी के दर्शन कर सकते हैं। आज यानी 15 अक्टूबर से माता के दर्शनों के लिए वैष्णों देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या रोजाना 5000 से बढ़ाकर 7000 कर दी गई है।
#JammuKashmir #VaishnoDeviDarshan #Navaratri2020
Category
🛠️
Lifestyle