Mughal शासक Akbar महान था या नहीं ? जान लीजिए | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Akbar's reign significantly influenced the course of Indian history. During his rule, the Mughal Empire tripled in size and wealth. By abolishing the sectarian tax on non-Muslims and appointing them to high civil and military posts, he was the first Mughal ruler to win the trust and loyalty of the native subjects.

आज हिंदुस्तान के एक ऐसे भूतपूर्व शासक का जन्मदिन है जिसके बारे में हमेशा देश में एक विवाद छिड़ा रहता कि उसे महान कहा जाए या नहीं. जी हां...हम बात कर रहे हैं मुगल शासक अकबर की. जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर का जन्म 15 अक्टूबर 1542 ई. में अमरकोट में हुआ था. देश में जब भी अकबर की महानता की बातें आती है तो महाराणा प्रताप को सामने ला दिया जाता है कि अकबर महान तो महाराणा महान क्यों नहीं. इसके अलावे इतिहासकारों के भी दो समूह हैं. एक समूह जो अकबर के सिर्फ अच्छाइयों को सामने लाता है, और दूसरा समूह जो अकबर के सिर्फ बुराइयों को समाने लाता है. जिससे ये तय नहीं हो पाता है कि वाकई में अकबर को क्या मानें.

Mughal ruler Akbar was great? Know it

Recommended