यूपी में रफ्तार का कहर: दो सगे भाइयों समेत तीन को अज्ञात वाहन ने कुचला

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के पानीपत खटीमा हाईवे मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां अज्ञात वाहन ने एक बाइक पर सवार चार युवकों को कुचल दिया। जिसमें तीन युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है ।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन ग्रामीणों के साथ पहुंचे और हंगामा प्रदर्शन करते हुए पानीपत खटीमा हाईवे मार्ग जाम कर दिया। वही भारी मात्रा में सीओ पुलिस वालों को लेकर मौके पर मौजूद है। और वही पुलिस अब परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि आरोपी अज्ञात वाहन मौके से फरार है। शामली जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर के पास पानीपत हाईवे मार्ग एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार चार युवक को टक्कर मार दी जिसमें तीन युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है मृतकों युवकों में दो सगे भाई हैं वहीं घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां से उसको रेफर कर दिया।

Recommended