कलेक्टर आशिष सिंह आज तहसील के ग्राम रलायती पहुँचे, जहां उन्होंने ग्राम चौपाल लगाई

  • 4 years ago
उज्जैन कलेक्टर आशिष सिंह आज तहसील के ग्राम रलायती पहुँचे,ज़हा उन्होंने ग्राम चौपाल लगाई, व ग्रामीणों की समस्या को सुना, व वही निराकरण किया। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने आज घट्टिया तहसील के ग्राम रलायती में जाकर ग्राम चौपाल लगाई और ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की व शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की पड़ताल की, जो भी ग्रामीणों की समस्या रही उनका निराकरण तुरन्त मोके पर ही किया।