युवती से अश्लील हरकत करने वाला इनामी फरार आरोपी डॉक्टर पहुंचा पुलिस गिरफ्त में

  • 4 years ago
लॉक डाउन से फरार चल रहा इनामी डॉक्टर आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी इलाज के दौरान एक युवती से अश्लील हरकत के मामले में फरार था।एमआईजी टीआई विजय सिसौदिया के अनुसार पकड़ाया डॉक्टर हेमंत चोपड़ा है। उसके खिलाफ एक युवती नेअश्लील हरकत का केस दर्ज करवाया था। आरोपी के ऊपर इनाम भी घोषित हो चुका था। वह कई दिनों से फरार था। कई बार समझौते के लिए दवाब भी बनवा रहा था,लेकिन उसकी एक नहीं चली। बार-बार नोटिस जारी हो रहे थे। इस बार उसकी संपत्ति कुर्क होने का भी नोटिस जारी कर दिया था। उसकी कोर्ट से जमानत भी खारिज हो चुकी थी। इसके चलते वह थक गया और कोर्ट पहुंच गया।जानकारी मिलने पर पुलिस ने भी वहां जाकर उसे पकड़ लिया।

Recommended