International Day For Disaster Risk Reduction: क्या है आपदा, कैसे करें इससे बचाव ? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
International Day for Disaster Risk Reduction 2020: The day is observed on 13 October as to how people and communities across the world are reducing their exposure to disasters. It spread awareness about the importance of reining in the risks that they face.

बीते कुछ सालों में दुनियाभर में बहुत सारी प्राकृतिक आपदाओं का कहर देखने के लिए मिल रहा है। अब इन आपदाओं के आंकड़े में भी तेजी से इजाफा होता नजर आ रहा है। वहीँ इन आपदाओं में करोड़ो लोग बेघर हो जाते हैं और लाखों लोग मौत के गले लग जाते हैं। आप सभी को बता दें कि हर साल अंतर्राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण दिवस मनाया जाता है जो आज यानी 13 अक्टूबर को है।अंतर्राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण दिवस मनाने की शुरुआत साल 1989 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में वैश्विक स्तर पर आपदाओं के खतरे को कम करने और जागरुकता बढ़ाने के लिए की गई थी।

#DisasterRiskReductionDay #Flood #Fire #OneindiaHindi

Recommended