दुर्गा प्रतिमाओं को अपने घरों में करें स्थापित, रामलीला का होगा वर्चुअल टेलीकास्ट

  • 4 years ago
दुर्गा प्रतिमाओं को अपने घरों में करें स्थापित, रामलीला का होगा वर्चुअल टेलीकास्ट
#Navratri 2020 #Navratri #Ramleela #virtual telecast #Durga Pratima #Guidelinefor navratri
सुलतानपुर । जिले में पिछले 61 सालों से हो रहे ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव के संबंध में केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों और अन्य धर्मगुरुओं के साथ डीएम रवीश कुमार गुप्ता ने बैठक की । केंद्रीय दुर्गापूजा समिति एवं अन्य धर्मगुरुओं के साथ बैठक में डीएम ने जिले में रामलीला मंचन दशहरा से शुरू होकर 5 दिन तक होने वाले रामलीला मंचन पर ब्रेक लगा दी और कहा कि रामलीला का मंचन वर्चुअल टेलीकास्ट करें ।
जनपद में दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज एक और बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों तथा धर्मगुरूओं व अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी,। जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश की गाइड लाइन्स कोविड-19 के दृष्टिगत पूर्व की भॉति दुर्गापूजा व दशहरा का त्यौहार अपने घरों में ही मनायें तथा किसी भी प्रकार का कोई जुलूस न निकालें एवं दुर्गा पूजा पर्व पर रामलीला का मंचन वर्च्युअल टेलीकास्ट के द्वारा करें।इस मौके पर पुलिस विभाग के साथ साथ केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।