Bihar Election 2020: बागियों के खिलाफ सख्त हुई BJP, दिया ये अल्टीमेटम | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Bharatiya Janata Party (BJP) has issued warnings to rebels approaching Chirag Paswan-led Lok Janshakti Party (LJP) after failing to get tickets in the upcoming Bihar elections. The leaders have been told to either come back or be sternly dealt with. The party has also threatened to file an FIR against non-NDA players, referring to the LJP, that use pictures or posters of Prime Minister Narendra Modi in the poll campaign.

बिहार चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही है सियासी घमासान भी तेज होता जा रहा है। खास तौर से एनडीए की बात करें इस बार बीजेपी-जेडीयू गठबंधन एक साथ चुनाव मैदान में है। दूसरी ओर एलजेपी ने अलग राह पकड़ते हुए अकेले चुनाव में उतारने का फैसला लिया है। इस बीच बीजेपी में टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं ने अब एलजेपी का रुख करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी के करीब 5 नेताओं ने एलजेपी की सदस्यता ले ली है। दूसरी ओर बीजेपी ने साफ कर दिया है कि जो नीतीश कुमार को सीएम के रूप में स्वीकार करेंगे वहीं एनडीए का हिस्सा होंगे। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पार्टी से बगावत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

#BiharElections2020 #BJP #OneindiaHindi

Category

🗞
News

Recommended