IPL 2020: 3 major changes that MS Dhoni must make to get on winning track | Oneindia Sports

  • 4 years ago
Chennai Super Kings' skipper Mahendra Singh Dhoni said the batsmen let the team down after a spirited comeback by the bowlers in their Indian Premier League game against Kolkata Knight Riders here on Wednesday. Chasing 168, veteran opener Shane Watson struck his second successive fifty to give CSK a perfect start, but the team choked at the back end of the innings and was restricted to 157 for five to suffer its fourth defeat from six matches.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के मैच नंबर 21 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत हुई, इस मैच को लगभग जीतने के बाद सीएसके ने 10 रनों से इस गवा दिया। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स की गिनती आईपीएल के सबसे सफल टीमों में से एक के तौर पर होती है। चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 3 बार आईपीएल का खिताब भी जीता है, लेकिन ये सब बीते हुए कल में हुआ है और आज के मौजूदा टाइम में देखे तो इस टीम का परफॉरमेंस काफी ख़राब रहा है। सीएसके ने अब तक इस सीजन 6 मैच खेले हैं और उसमे से उसे 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
#IPL2020 #CSK #MSDhoni