विकास के नाम पर लाखों का घोटाला, गांव निजामपुर का मामला

  • 4 years ago
मैनपुरी। सबका साथ सबका विकास करने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी घोटालेबाज ग्राम प्रधान घोटाला करने से आज भी नहीं चूक रहे हैं। कानून का कोई खौफ ना होते हुए जमकर घोटाला करने में तुले हुए हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार जिला अधिकारी से करने के बावजूद भी आज तक ग्राम प्रधान द्वारा किए गए घोटाले की जांच नहीं कराई जा रही है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश में बीजेपी सरकार ने प्रधानों को घोटाला करने के लिए बेलगाम कर दिया है। जहां लाखों का घोटाला कर ग्राम प्रधान ग्राम सभा का नहीं खुद का विकास कर गांव के अलावा शहरों की ओर पलायन करने पर अग्रसर है। ऐसा ही मामला जनपद मैनपुरी के विकासखंड बेवर के ग्राम निजामपुर में देखने को मिला है जहां ग्राम प्रधान पति ने खाऊ कमाऊ नीति के चलते एक ही काम को 1 से लेकर 3 बार कागजों में दर्शा कर लाखों रुपए का घोटाला कर लिया हैं।